1. टिफिन सर्विस और फ़ुड आइटम्स रेगुलर
गांवों में कई लोग काम-काजी और ज्यादातर बिज़ी रहते हैं। जिन्हें घर का ताजा खाना बनाने का टाइम नहीं मिलता है आप घर पर टिफिन और कुछ फूड आइटम्स एड करके आस-पास के कस्बों या ऑफिस फैक्ट्री एरिया में डिलीवरी कर सकते है यह बिजनेस करने में ज्यादा लागत भी नहीं है जल्दी शुरू भी कर सकते हैं शुरुआत में टाइम लग सकता है ग्राहक को जोड़ने में बाद में दमदार बिजनेस चलेगा।
2. गौ आधारित उत्पाद और खाद
गाय का गोबर जो सब्जी उगाने वाले की जरूरत होती है उसके साथ आप बिजनेस कर सकते हैं और अगरबत्ती जो हर घर के लिए सुबह-शाम की जरूरत आइटम है आदि जैविक खाद का भी एक अच्छा बिजनेस है। कीटनाशक की समस्या गांव में ज्यादा होती है उसका भी बिजनेस आइडिया ठीक है ऐसे काम करते हैं तो सरकार भी आपकी मदद कर सकती हैं।